जमशेदपुर, दिसम्बर 11 -- जमशेदपुर। जमशेदपुर एफसी अंडर-18 टीम 13 दिसंबर को वाराणसी में इंटर काशी के खिलाफ एआईएफएफ एलीट लीग के लिए रवाना होगी। गुरुवार दोपहर एक बजे से जेएफसी की बस चलेगी, जो रात 9 बजे तक वाराणसी पहुंचेगी। हेड कोच कैज़ाद अंबापर्दिवाला ने कहा कि पिछली 5-0 की जीत के बाद खिलाड़ी आत्मविश्वास और अनुशासन के बीच संतुलन बनाए हुए हैं। टीम ने ट्रेनिंग में मानसिक मजबूती, रोल क्लैरिटी कंडीशंस के अनुरूप ढलने पर खास ध्यान दिया है। कोच ने कहा कि शुरुआती जीत से ऊर्जा मिली है, लेकिन लापरवाही की कोई जगह नहीं। टीम 11 दिसंबर को वाराणसी रवाना होगी और मैच से पहले अंतिम ट्रेनिंग करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...