मधुबनी, जुलाई 7 -- मधुबनी । मधुबनी नगर निगम क्षेत्र स्थित जेएन कॉलेज की स्थापना वर्ष 1962 में मधुबनी मुख्यालय से सटे उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई थी। समय-समय पर कॉलेज में विभिन्न विषयों की पढ़ाई शुरू की गई, लेकिन वर्तमान स्थिति बेहद चिंताजनक है। कॉलेज में करीब आठ हजार से अधिक छात्राएं नामांकित हैं, लेकिन संसाधनों की घोर कमी ने इस शैक्षणिक संस्थान को जर्जर हालात में पहुंचा दिया है। कॉलेज के विभिन्न विभाग जैसे गणित, संस्कृत, प्राचीन भारतीय इतिहास, श्रम एवं समाज कल्याण सहित कई विषयों में शिक्षकों की संख्या नगण्य है। कई विभागों में तो एक भी स्थायी शिक्षक नहीं हैं। कॉलेज में बीबीए, बीसीए की पढ़ाई को लेकर विश्वविधालय को प्रपोजल भेजा गया लेकिन अब तक फिजिकल टीम कॉलेज में नहीं पहुंची। इस वजह से छात्र और छात्रों को कोर्स करने में समस...