रांची, अगस्त 14 -- रांची। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को जेएन कॉलेज धुर्वा के विद्यार्थियों ने तिरंगा यात्रा निकली। इसमें प्राचार्य, प्राध्यापक, एनएसएस और एनसीसी के कार्यकर्ता शामिल हुए। यात्रा की शुरुआत कॉलेज परिसर से हुई और गोलचक्कर होते हुए इसका समापन किया गया। इस दौरान देशभक्ति पर नारे लगाए गए। प्रतिभागियों ने स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को नमन करते हुए देशभक्ति और एकता का संदेश दिया। प्राचार्या डॉ शमशून नेहरा ने कहा कि तिरंगा केवल ध्वज नहीं, बल्कि यह देश की अस्मिता, त्याग और बलिदान का प्रतीक है। उन्होंने छात्रों से देश की एकता, अखंडता और विकास में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्राध्यापकगण, एनएसएस और एनसीसी अधिकारी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...