पलामू, जून 18 -- हुसैनाबाद। जवाहर नवोदय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2026-27 में कक्षा छह के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। जवाहर नवोदय विद्यालय, जपला के प्राचार्य अशहर रूमी ने बताया कि इस विद्यालय के अंतर्गत हुसैनाबाद, हैदरनगर, मोहम्मदगंज, ऊंटारी, पांडू, विश्रामपुर, नावाबाजार, छतरपुर, नौडीहा बाजार, पिपरा और हरिहरगंज, कुल 11 प्रखंड के विद्यार्थियों को मौका दिया जाता है। सभी अभिभावकों व प्रधानाध्यापक अपने-अपने विद्यालय से ज्यादा से ज्यादा मेधावी छात्र-छात्रों को परीक्षा फार्म का रजिस्ट्रेशन कराने की कृपा करें। किसी भी स्कूल से कक्षा पांच में पढ़ने वाला विद्यार्थी फार्म भर सकता हैं। जन्मतिथि 01 मई 2014 से 31 जुलाई 20216 के बीच होना चाहिए। परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 29 जुलाई हैं। 13 दिसंबर को परीक्षा होगी।

हिंदी हिन्दुस्ता...