बेगुसराय, दिसम्बर 23 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जवाहर नवोदय विद्यालय में एलुमनाई मीट नास्टैल्जिया 2025 शानदार रहा। जेएनवी बेगूसराय एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनकर कुमार ने आयोजन समिति के अध्यक्ष अंकुर आजाद और उनकी पूरी टीम को धन्यवाद दिया। दिनकर ने यह भी बताया कि एसोसिएशन की ओर से अपने दिवंगत साथी रणवीर के परिवार के लिए तत्काल 25 हज़ार रुपये की सहायता राशि दी जा रही है। भविष्य में एसोसिएशन की ओर से एक बड़ी रकम उनके परिजनों को दी जाएगी। यह कार्यक्रम रविवार को जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान बिरादराना भाव छलक रहा था। बेगूसराय शहर और ज़िले में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत अन्य नवोदय विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों को भी आमंत्रित करने और उन्हें यथोचित यथासंभव सम्मानित करने में सम्मेलन के आयोजक पीछे नहीं रहे।...