पाकुड़, दिसम्बर 28 -- पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय तेलियापोखर महेशपुर-पाकुड़-1 में रविवार को पूर्ववर्ती विद्यार्थी सम्मेलन (एल्युमनी) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नवोदय विद्यालय के पूर्ववर्ती विद्यार्थीगण शामिल हुए। विभिन्न पदों पर पहुंच कर अपना जीवन‌यापन करने वाले पुराने विद्यार्थियों ने वर्तमान विद्यार्थियों को पढ़ाई, कौशल शिक्षा, तकनीकी शिक्षा हेतु प्रोत्साहित किया। आवासीय विद्यालय से निकलकर समाज में अपने परिवार के साथ रहते हुए जीवन में सामंजस्य बनाना तथा नवोदय के लक्ष्य शिक्षार्थ आइए, सेवार्थ जाइए को पूरा कर रहे हैं। नवोदय विद्यालय केन्द्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा स्थापित आवासीय विद्यालय ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान विद्यार्थियों को निःशुल्क आवासीय शिक्षा देकर पत्थर से हीरा तराशने का कार्य कर रहा है। इस कार्यक्रम में...