नई दिल्ली, जुलाई 14 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। जेएनयू में पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया को लेकर छात्रसंघ (जेएनयूएसयू) के प्रतिनिधियों ने सोमवार को डिप्टी रजिस्ट्रार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने यूजीसी-नेट जून-2025 के परिणाम घोषित होने तक पीएचडी आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग दोहराई। प्रशासन ने इस पर सहमति जताते हुए आश्वासन दिया है कि आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई जाएगी। छात्रसंघ अध्यक्ष नितीश कुमार ने बताया कि उन्होंने यह भी मांग रखी कि नेट का परिणाम आने के बाद आवेदन विंडो दोबारा खोली जाए और छात्रों को अपने फार्म संपादित करने का विकल्प मिले। इसके बाद डिप्टी रजिस्ट्रार ने कहा कि प्रशासन इस दिशा में प्रयास करेगा। ज्ञात हो कि बीते सप्ताह छात्र संगठनों के सदस्यों ने विश्वविद्यालय परिसर में भूख हड़ताल भी की थी, जिसमें उन्होंने पीएचडी प्रवेश...