खगडि़या, जून 10 -- खगड़िया । नगर संवाददाता शहर के जेएनकेटी मैदान में सोमवार को गृहरक्षकों के शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा का आयोजन किया गया। बीते दो जून को होनेवाली महिला गृहरक्षक अभ्यर्थियों के शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा बारिश के कारण रद्द होने के बाद सोमवार को परीक्षा आयोजित की गई। इस दौरान परीक्षा में 1060 महिला उम्मीदवारों में से 1031 अभ्यर्थियों ने दौड़ प्रतियोगिता में सफल हुए।वहीं 177 अभ्यर्थी परीक्षा में उंचाईमाप के निर्धारित मापदंड को पूरा नहीं कर पाया। इसके बाद अन्य प्रक्रियाओं को पूरी करने के बाद 854 अभ्यर्थी मेघा सूची के लिए चुने गए। इधर सदस्य सचिव सह होमगार्ड के समादेष्टा ने बताया कि यदि किसी भी उम्मीदवार को अपने प्राप्तांक के संबंध में कोई दावा या आपत्ति है तो वे प्रकाशन की तिथि सेपांच दिनों के अंदर अपना लिखित दावा समादेष्टा का...