अलीगढ़, अगस्त 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग ने वार्ड 9 में अत्याधुनिक 6-बेड वाला सर्जिकल हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू) स्थापित किया है। जिसका उद्घाटन मंगलवार को प्रो. नइमा खातून द्वारा किया गया। कुलपति ने बताया कि यह परियोजना जेएन मेडिकल कालेज के अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक प्रो. वासिफ मोहम्मद अली परिकल्पना है। जिनकी दूरदर्शिता और समर्पण से यह संभव हो सका। प्रो. सैयद अमजद अली रिजवी, चिकित्सा अधीक्षक ने इस पहल को निरंतर सहयोग प्रदान किया। कुलपति प्रो. नइमा खातून ने कहा कि एएमयू शैक्षणिक और स्वास्थ्य सेवाओं की उत्कृष्टता की ओर निरंतर अग्रसर हो रहा है। यह कार्यक्रम प्रो. मोहम्मद हबीब रजा, डीन, प्रिंसिपल एवं सीएमएस, फैकल्टी ऑफ मेडिसिन तथा प्रो. अतिया जका-उर-रब, अध्यक्ष, सर्जरी विभाग की...