रामपुर, जुलाई 13 -- एलटी लाइन की एफ बी मे आग लगने से बंद हुई बिजली आपूर्ति पर ग्रामीण युवक ने जेई को गाली ग्लोच कर अपमानित किया। जिसपर जेई ने उक्त युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। जिस पुलिस ने सबंधित धाराओं मे रिपोर्ट दर्ज की है। नगर सहित नगर पंचायत नरपत नगर के बिजली विभाग के अवर अभियंता श्याम सिंह पुत्र चरन सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया कि 10 जुलाई को रात्रि के दौरान एल टी लाइन की ए बी केबी शार्ट सर्किट के चलते फूँक गई।जिसपर नरपत नगर निवासी रेहमान पुत्र सुलात्न ने सूचन दी।जिसे जल्द ठीक कराने का आश्वासन दिया ।जिसपर उक्त गंदी गंदी गलियों पर उत्त आया जन जान से मारने की धमकी देने लगा।जेई श्याम सिंह की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जाँच शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...