बरेली, जनवरी 20 -- इज्ज्तनगर रेल मंडल के इलेक्ट्रिकल विभाग की विभागीय जेई परीक्षा में प्रश्न पत्र ही आउट हो गया। एससी-एसटी के परीक्षार्थियों को 21 दिन की ट्रेनिंग में वही प्रश्न पत्र बढ़ाया गया, जो परीक्षा में आया। शनिवार को परीक्षा की उत्तर पुस्तिका जारी की गई, जिसमें कर्मचारियों के 100-100 अंक तक आये। प्राथमिक जांच में पता चला 2019 में जो परीक्षा हुई, वही प्रश्न पत्र पढ़ाया गया। परीक्षा-2025 वहीं पेपर ऑनलाइन करा दिया गया। मामले की जांच कराने को आदेश दिये गये हैं। रेलवे का नियम हैं कि जब कोई विभागीय परीक्षा होती है तो उसमें एससी-एसटी के कर्मचारियों को 21 दिन परीक्षा की तैयारी कराई जाती है। इसके बाद परीक्षा होती है। 29 दिसंबर 2025 को पूर्वोत्तर रेलवे इज्ज्तनगर रेल मंडल की इलेक्ट्रिकल विभाग की विभागीय जेई परीक्षा हुई, जिसमें आवेदक एससी-एसट...