अलीगढ़, दिसम्बर 20 -- पिसावा, संवाददाता। कोतवाली में गुरुवार की सुबह धरने पर बैठे किसानों ने रात करीब बारह बजे विजिलेंस के जेई द्वारा रुपए लौटा देने के बाद धरने समाप्त कर दिया है। किसानों ने मांग है कि विजिलेंस के जेई द्वारा किसानों के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे भी शीघ्र वापस लिए जाएं। रात को धरने पर जमे किसानों के बीच सीओ खैर वरुण सिंह पहुंचे और किसानों को धरने का समापन कर घर लौट जाने के लिए कहा गया, तो किसानों ने विजिलेंस के जेई से रुपए वापस कराने की मांग सीओ से की गई। जिस पर सीओ द्वारा फोन कर विद्युत विभाग के जेई से संपर्क किया और किसानों के बीच आने के लिए कहा गया। विजिलेंस के जेई ने विभाग के किसी कर्मचारी को चंड़ौस बिजलीघर भेज कर किसानों से लिए गए बीस हजार रुपये वापिस भेजे गए। उसके बाद पिसावा धरने से दो किसानों को चंड़ौस बिजलीघर भेज कर रु...