समस्तीपुर, जुलाई 9 -- सरायरंजन। थाना क्षेत्र के रायपुर बुजुर्ग में विद्युत चोरी का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा चकलालशाही में पदस्थापित कनीय विद्युत अभियंता आशुतोष कुमार के लिखित शिकायत पर मंगलवार को एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसमें कहा गया है कि मंगलवार की दोपहर जब वे रायपुर बुजुर्ग निवासी गंगा सहनी के घर पहुंचे तो देखा कि उनके घर में लगे स्मार्ट मीटर में बाईपास कर विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही है। इससे विभाग को 2957 रुपए की क्षति पहुंची है। वहीं उनके यहां पूर्व का बकाया 32498 रुपए है। उनसे उक्त दोनों राशि की वसूल की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...