भागलपुर, जून 15 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। तातारपुर थाना क्षेत्र के उर्दू बाजार चौक पर शनिवार को बिजली विभाग के जेई और लाइनमैन के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की सूचना मिलने पर तातारपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच - पड़ताल की। इस संदर्भ में तातारपुर थानाघ्यक्ष ने बताया कि उर्दू बाजार चौक के रहने वाले एक व्यक्ति के घर का बिजली बकाया रहने के कारण काट दिया गया था, लेकिन बिजली विभाग के सदस्यों को सूचना मिली कि बिजली कटे रहने के बावजूद लाइन बायपास कर जलाया जा रहा है। सूचना के आलोक पर शनिवार की शाम जब बिजली विभाग के जेई और लाइनमैन ने जाकर जांच की तो मामला सही पाया। मीटर बंद रहने के बाद लाइन बायपास कर बिजली जलायी जा रही थी। बिजली विभाग की टीम के सदस्यों ने मना किया तो मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। थानाघ्यक्...