जमशेदपुर, अगस्त 28 -- जमशेदपुर। इंजीनियर्स डे पर झारखंड इंजीनियरिंग सर्विस एसोसिएशन (जेईएसए) ने क्रिकेट मैच का आयोजन कर उत्साह और भाईचारे का संदेश दिया। इस अवसर पर इंजीनियरों ने खेल भावना और टीम वर्क के जरिए इंजीनियरिंग पेशे की एकजुटता को दर्शाया।कार्यक्रम में मुख्य अभियंता (चीफ इंजीनियर) इंजि. रामनिवास प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। साथ ही अधिक्षण अभियंता (सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर) इंजि. विश्वनाथ भुपोली (अध्यक्ष, जेईएसए जमशेदपुर) और इंजि. साहिद जमाल की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा बढ़ाई। मैच खरकई ब्लास्टर्स और सुवर्णरेखा राइडर्स के बीच खेला गया। खरकई ब्लास्टर्स ने 20 ओवर में 170/9 रन बनाए, जबकि सुबरनरेखा राइडर्स ने 19.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर 173/9 रन बनाए। सुबरनरेखा राइडर्स की टीम विजेता बनी। मैन ऑफ द मैच का खिताब इंजि. निलेश राय...