जमशेदपुर, जनवरी 19 -- जमशेदपुर। नेशनल टेस्टिंग एंजेंसी (एनटीए) ने 21, 22, 23 एवं 24 जनवरी को होने वाले ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई ) मेन सेशन 1 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। कई अभ्यर्थियों ने शिकायत की है कि इंटिमेशन स्लिप के इतर उनकी परीक्षा तिथि बदल दी गई, इससे उन्हें एडमिट कार्ड नहीं मिला। सेशन 1 में बीई-बीटेक की परीक्षा 21, 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी तक चलेगी, जबकि बी आर्क और बी प्लानिंग की परीक्षा 29 जनवरी को होगी। इसमें पूर्वी सिंहभूम जिले के 10 हज़ार से अधिक छात्र हिस्सा ले रहे हैं। परीक्षा दो पाली में होगी। प्रथम शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय शिफ्ट दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...