मुजफ्फरपुर, जनवरी 22 -- मुजफ्फरपुर में जेईई मेन परीक्षा के दूसरे दिन छात्रों को मिले-जुले अनुभव हुए। गुरुवार को हुई इस परीक्षा में करीब 1900 छात्र शामिल होने वाले थे, जिनमें से 98 अनुपस्थित रहे। परीक्षा देकर निकले छात्रों ने बताया कि पेपर तो संतुलित था, लेकिन गणित के सवालों ने काफी समय ले लिया। केमिस्ट्री के आसान सवालों ने जरूर थोड़ी राहत दी और यह सबसे ज्यादा नंबर दिलाने वाला विषय रहा। फिजिक्स का पेपर सामान्य था, लेकिन इसमें फॉर्मूला आधारित सवालों ने छात्रों को थोड़ा उलझाया। एक्सपर्ट्स का कहना है कि सवाल ऐसे थे जिन्हें सिर्फ फॉर्मूला रटकर हल नहीं किया जा सकता था, बल्कि विषय की गहरी समझ जरूरी थी। यह भी पढ़ें- वसंत पंचमी 2026: शाम 5:40 तक है मां सरस्वती की पूजा का शुभ समय, जानें पूजा विधि यह भी पढ़ें- सीएम नीतीश कुमार का मुजफ्फरपुर दौरा आज,...