मुजफ्फरपुर, जनवरी 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जेईई मेन परीक्षा के दूसरे दिन गुरुवार को फॉर्मूला बेस्ड सवालों ने परीक्षार्थियों को उलझाया। दूसरे दिन भी तीन केन्द्रों पर परीक्षा हुई। 1900 परीक्षार्थी आवंटित थे, जिनमें 98 अनुपस्थित रहे। परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने कहा कि पेपर संतुलित मगर समय प्रबंधन कठिन रहा। केमिस्ट्री के सवालों ने थोड़ी राहत दी, लेकिन गणित के लंबे कैलकुलेशन ने एकाग्रता और समय की परीक्षा ली। छात्रों ने कहा कि केमिस्ट्री सबसे स्कोरिंग विषय रहा। फिजिक्स का स्तर सामान्य से मध्यम के बीच रहा, जबकि गणित ने उलझाकर रखा। फिजिक्स का सेक्शन आसान से मध्यम स्तर का रहा। इसमें फॉर्मूला बेस्ड प्रश्न पूछे गये। ऑप्टिक्स, इलेक्ट्रोस्टैटिक्स, करंट इलेक्ट्रिसिटी, मैग्नेटिक फील्ड आदि से सवाल पूछे गये। एक्सपर्ट ने कहा कि कई सवाल ...