जमशेदपुर, जून 6 -- टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) के वरिष्ठ पर्वतारोही और प्रशिक्षक मोहन रावत ने 18 मई 2025 को सुबह 5.20 बजे माउंट एवरेस्ट फतह कर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। 4 जून को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में टाटा स्टील के वरिष्ठ अधिकारियों, कैडेटों और पर्वतारोहियों की उपस्थिति में उनका भव्य स्वागत किया गया। उत्तरकाशी के अगोरा गांव से निकलकर एवरेस्ट तक का उनका सफर कड़ी मेहनत, समर्पण और संघर्ष की मिसाल है। एक समय राफ्टिंग गाइड और मैगी स्टॉल चलाने वाले मोहन ने 20 वर्षों से टीएसएएफ के साथ प्रशिक्षण लिया और अनेक चोटियों पर विजय प्राप्त की। एवरेस्ट चढ़ाई के पूर्व उन्होंने ट्रिपल पास चैलेंज, लेह में शीतकालीन प्रशिक्षण और कई ट्रेक पूरे किए। मोहन ने 10 अप्रैल को भारत से रवाना होकर 3 मई को एवरेस्ट बेस कैंप (17,500 फीट) पर पहुंच ब...