चंदौली, दिसम्बर 27 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। शहाबगंज विकासखंड के जेंगुरी रेगुलेटर बाढ़ और मेंथा तूफान के दौरान अत्यधिक जल दबाव क्षतिग्रस्त और जर्जर हो गया है। किसानों का कहना है कि इसकी मरम्मत नहीं कराई गई तो गेहूं की सिंचाई के लिए दिक्कत खड़ी हो जाएगी। यह रेगुलेटर बंधी डिवीजन के अंतर्गत आता है। जिसके निर्माण और मरम्मत की जिम्मेदारी संबंधित विभाग की है। बावजूद इसके बरसात के मौसम में रेगुलेटर के संचालन के लिए किसी स्थायी सरकारी कर्मी की नियुक्ति नहीं की गई है। इसके कारण इसकी देखरेख रामभरोसे बनी रहती है। किसानों का आरोप है कि कुछ अराजक प्रवृत्ति के किसान अपने खेतों में लगातार पानी बनाए रखने के लिए रेगुलेटर के गेट गिरा देते हैं, लेकिन बाढ़ आने पर उन्हें उठाने की जिम्मेदारी नहीं निभाते। इसी वजह से हर वर्ष रेगुलेटर को भारी नुकसान झेलना पड़त...