गाज़ियाबाद, अक्टूबर 11 -- मोदीनगर। जूस बनाने में देरी होने पर चार लोगों ने दुकानदार से मारपीट कर दी। अन्य दुकानदारों के विरोध करने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। शास्त्रीनगर कॉलोनी में रहने वाले उमेश यादव की हापुड़ रोड पर जूस की दुकान है। दुकानदार के पास चार युवक आए और जूस मांगा। कुछ देरी होने पर आरोपियों ने दुकानदार के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने उमेश यादव को बेरहमी से पीटा। इसी बीच अन्य दुकानदार आ गए और उन्होंने विरोध किया। इसके चलते आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार, पीड़ित की तहरीर पर गांव शाहजहांपुर निवासी अंकुर, अंकित, सीताराम एवं नरेंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...