लखनऊ, जून 16 -- लखनऊ, संवाददाता। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आधार कार्ड में मुफ्त ऑनलाइन दस्तावेज अपलोड करने की समय सीमा बढ़ा दी है। अब लोग 14 जून 2026 तक अपनी पहचान और पते के प्रमाण के दस्तावेज मुफ्त ऑनलाइन अपलोड कर सकेंगे। यह निःशुल्क सेवा केवल myAadhaar पोर्टल पर उपलब्ध है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) क्षेत्रीय कार्यालय के उपमहानिदेशक प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि यूआईडीएआई ने लाखों आधार धारकों को लाभ पहुंचाने के लिए 14 जून 2026 तक मुफ्त ऑनलाइन दस्तावेज़ अपलोड सुविधा बढ़ा दी है। यूआईडीएआई ने लोगों को अपने आधार में दस्तावेज अपडेट रखने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। अभी तक यह सेवा केवल 14 जून 2025 तक ही थी। उन्होंने बताया कि आधार अपडेट करने से राज्य सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेने में मदद मिल...