गोरखपुर, अगस्त 26 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। रामगढ़ताल एरिया में निर्माणाधीन ग्रीनवुड अपार्टमेंट के निर्माण कार्य का सोमवार को जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने जाएजा लिया। कहा कि जून 2026 तक सभी निर्माण कार्य गुणववा के साथ पूर्ण किए जाए। यह भी तय किया टावर बी की बेसमेंट की छत का निर्माण अक्तूबर 2025 के अंत तक पूरा कर लिया जाए। सोमवार को साइट पर पहुंचे आनंद वर्धन ने साइट पर हो रहे डिवाटरिंग (पानी निकासी) के जल का निष्पादन पीछे स्थित जलाशय (वाटरबॉडी) में करने के निर्देश दिए। बोले कि नालियों में डालने पर जलभराव और स्थानीय पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। परियोजना को जून 2026 तक पूरी तरह से पूर्ण करने के निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप निर्माण फर्म से विस्तृत बार चार्ट (समय सीमा चार्ट) भी तलब किया। निरीक्षण के दौरान सचिव पुष्पराज सिंह, संयुक्त...