जमुई, मई 27 -- सोनो । निज संवाददाता 7 के दशक में उन्नत कृषि व सम्पन्न किसान के साकार करने के दिशा में किये जा रहे प्रयास के तहत जिस बरनार जलाशय परियोजना की परिकल्पना मेरे दादा स्वतंत्रता सैनानी स्व श्री कृष्ण सिंह ने की थी आज उसे पूरा होते देख मन हर्षित हो रहा है उक्त बातें सुवे के विज्ञान व प्रद्योगिकी मंत्री व स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह द्वारा डीएम अभिलाषा शर्मा ,एसडीम सौरभ कुमार समेत जिलास्तरीय व विभागीय अधिकारियों के टीम के साथ बहुप्रतीक्षित बरनार जलाशय परियोजना के प्रस्तावित स्थल के निरीक्षण के दौरान कहे उन्होंने कहा कि प्रस्तावित जलाशय योजना का निविदा(टेन्टर) निकालकर कार्य प्रारंभ करने के दिशा कार्य किया जा रहा है ।आगामी जून माह में प्राक्कलन तैयार कर निविदाएं (टेन्टर निकली जाएगी)आमंत्रित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि परियोजना...