पीलीभीत, मई 29 -- पीलीभीत, संवाददाता। डीसीओ खुशीरम ने ग्राम गढ़वा खेड़ा, सिंहपुर एवं दुर्जनपुर कलां का भ्रमण किया l इस दौरान गन्ना किसान मनप्रीत सिंह, गुरिंदर सिंह, कमल मिश्रा, आशीष और संदीप के गन्ना खेत का भ्रमण कर किसानों से संवाद किया। डीसीओ ने समस्त गन्ना किसानों से अनुरोध किया कि गन्ना फसल की बढ़वार और पैदावार को बढ़ाने को जून माह में कुछ कृषि कार्यों को समय से करना बहुत जरूरी है। इन कार्यों के माध्यम से फसल को कीटों, बीमारियों तथा पोषक तत्वों की कमी से बचाया जा सकता है। गन्ना उपज में वृद्धि सुनिश्चित की जा सकती है। जून के महीने मे होने वाले महत्वपूर्ण कार्य जरूर करें, जिसमें खरपतवार नियंत्रण, सिंचाई प्रबंधन, मिट्टी चढ़ाना एवं गुड़ाई, खाद एवं उर्वरक प्रबंधन, कीट एवं रोग नियंत्रण, अंतरवर्ती फसलों का निष्कासन शामिल हैं। उन्होंने बताया कि...