भागलपुर, जनवरी 29 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। जिले के सुल्तानगंज में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण के लिए चार माह बाद टेंडर हो जाने की संभावना है। नागरिक विमानन (सिविल एविएशन) निदेशालय और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी लगातार संपर्क में हैं और इसकी प्रक्रिया और प्रगति को लेकर पहल तेज हो गई है। हाल में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने प्रस्तावित एयरपोर्ट की जगह का हवाई सर्वेक्षण किया था और सुल्तानगंज में इसकी समीक्षा भी की थी। अभी प्रमंडलीय आयुक्त के स्तर से लगातार इसकी प्रगति की समीक्षा की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का निर्माण पीपीपी मोड पर होगा। पूरी संभावना है कि अगले चार माह में इसके लिए टेंडर निकाल दिया जाएगा। सूत्रों की मानें तो यह लक्ष्य रखा गया है कि अगले लोकसभा चुनाव से पहले ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को चाल...