कुशीनगर, दिसम्बर 25 -- कुशीनगर। डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होने वाले सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस का जनवरी से जून तक का रोस्टर तैयार कर जारी किया गया है। इसमें नियमानुसार डीएम, सीडीओ,एडीएम व एडीएम(न्यायिक) द्वारा आयोजित तहसील दिवस की अध्यक्षता में की जायेगी। शेष तहसीलों में एसडीएम की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि डीएम की अध्यक्षता में जिलास्तरीय तहसील दिवस 3 जनवरी को कसया , 17 जनवरी को पडरौना, 7 फ़रवरी को हाटा, 21 फ़रवरी को तमकुहीराज, 7 मार्च को खड्डा , 21 मार्च को कप्तानगंज , 4 अप्रैल को कसया, 18- अप्रैल को पडरौना , 2 मई को हाटा में, 16 मई को तमकुहीराज, 6 जून को खड्डा तथा 20 जून को कप्तानगंज में आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार सीडीओ की अध्य...