प्रयागराज, जून 14 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में चार दिनी परास्नातक प्रवेश परीक्षा (पीजीएटी-2025) का समापन शुक्रवार को हो गया है। परास्नातक के 61 पाठ्यक्रमों के लिए तकरीबन 32 हजार अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। इसमें से तकरीबन 29 हजार विद्यार्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी है। परीक्षा पूरा होने के बाद उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन काम शुरू होगा। प्रवेश प्रकोष्ठ से जुड़े सूत्रों ने बताया कि जून के आखिरी सप्ताह में सभी पाठ्यक्रमों का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। इसके बाद समर्थ पोर्टल पर प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...