नई दिल्ली, जुलाई 12 -- आमतौर पर एक जून को केरल में दस्तक देने वाले मॉनसून ने इस साल 6 दिन पहले ही एंट्री ले ली थी। वहीं इस बार पूरे देश में भी मॉनसून ने समय से 9 दिन पहले ही दस्तक दे दी। इसके बाद से अब तक मॉनसून सीजन का एक तिहाई हिस्सा बीत चुका है। विशेषज्ञों के मुताबिक इस दौरान अब तक पूरे भारत में मॉनसून की स्थिति सामान्य रही है। हालांकि इसे लेकर कुछ अन्य आंकड़े भी सामने आए हैं, जिसके मुताबिक जुलाई में सामान्य से बेहद कम बारिश हुई है। मॉनसून की औसत सामान्य स्थिति की वजह जून में हुई बंपर बारिश है। हिंदुस्तान टाइम्स के विश्लेषण के मुताबिक यह महीना 125 सालों में 21वां सबसे सूखा जुलाई का महीना रहा है। मौसम विभाग (IMD) के आंकड़ों की बात की जाए तो नेशनल लेवल पर 1 जून से 10 जुलाई की अवधि के दौरान 249.6 मिमी बारिश होनी चाहिए थी। यह 1971 से 2020 ...