चेन्नई, दिसम्बर 8 -- 7 बार जूनियर मेंस हॉकी विश्व कप जीतने वाली और मौजूदा चैंपियन जर्मनी के हाथों भारत की टीम को जूनियर पुरूष हॉकी विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल में 1-5 से करारी हार मिली। इस हार का कारण भारत की जूनियर हॉकी टीम के मुख्य कोच पीआर श्रीजेश ने बताया है। महान गोलकीपर पीआर श्रीजेश का कहना है कि खिलाड़ी बड़े मैच का दबाव नहीं झेल सके और सेमीफाइनल में हार गए। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में ज्यादा से ज्यादा कांस्य पदक अपने नाम कर सकती है। ब्रॉन्ज मेडल मैच मंगलवार 9 दिसंबर को खेला जाएगा। पीआर श्रीजेश ने मैच के बाद कहा, ''हम अपेक्षा के अनुरूप नहीं खेल पाए। जूनियर विश्व कप के सेमीफाइनल जैसे मैच में आसान मौके गंवाने से काम नहीं चलता।'' भारतीय टीम पहले हाफ में ही तीन गोल से पिछड़ गई थी। भारत को एकमात्र पेनल्टी कार्नर मैच खत्म होने में दस मिनट...