गाजीपुर, दिसम्बर 22 -- खानपुर। अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी और जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप हॉकी लीग में भारतीय टीम को तीसरा स्थान दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले अजीत यादव का उनके गांव मठिया भदैला में भव्य स्वागत किया गया। समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष आशीष यादव राहुल ने माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। आशीष यादव ने कहा कि अजीत की इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए सरकार से अर्जुन पुरस्कार की मांग की जाएगी, ताकि उन्हें उचित सम्मान मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...