कौशाम्बी, जुलाई 11 -- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम मधुसूदन हुल्गी शुक्रवार सुबह मंझनपुर ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय गुवारा तैयबपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सात और आठ की कक्षा में अंग्रेजी और गणित तो पढ़ाया ही। सवाल भी पूछकर शैक्षिक गुणवत्ता का भी हाल जाना। इंचार्ज प्रधानाध्यापक व कक्षाध्यापकों को छात्र उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत कुल दो शिक्षक कमलेश ठाकुर इंचार्ज प्रधानाध्यापिका एवं यतीन्द्र नाथ मिश्र सहायक अध्यापक उपस्थित मिले। निरीक्षण के लिए विद्यालय में डीएम ने प्रवेश किया गया तो बच्चें एमडीएम योजनांतर्गत मेन्यू के अनुसार बना भोजन ग्रहण कर रहे थे। विद्यालय में कुल नामांकित 115 बच्चों के सापेक्ष 61 बच्चे निरीक्षण में उपस्थित पाए गए। इस पर उन्होंने इंचार्ज प्रधानाध्यापिका को छात्र...