नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- बेल्जियम को शूटआउट में हराकर भारतीय टीम जूनियर हॉकी विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। भारतीय टीम को अब मौजूदा और सात बार की चैंपियन जर्मनी के खिलाफ रविवार को होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में भिड़ना होगा। टीम इंडिया को अपनी पिछली गलतियों से सबक लेकर सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में प्रवेश करना होगा। मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम पर शुक्रवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में 45 मिनट तक एक गोल से पिछड़ने के बाद भारत ने तीन मिनट में दो गोल करके बढत बना ली थी, लेकिन 59वें मिनट में बेल्जियम ने गोल करके मैच को शूटआउट में खींच दिया, जिसमें गोलकीपर प्रिंस दीप सिंह के उम्दा प्रदर्शन से मेजबान टीम ने 4-3 से जीत दर्ज की। पिछली उपविजेता फ्रांस को शूटआउट में हराकर अंतिम चार में पहुंची जर्मनी के खिलाफ इस तरह की कोई भी चूक भारी पड़ सकती है और ...