कानपुर, दिसम्बर 25 -- उप्र क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने प्रदेश में जूनियर महिला क्रिकेट को संवारने की जिम्मेदारी पूर्व क्रिकेटर अर्चना मिश्रा को सौंपी है। लंबे समय तक उप्र की महिला क्रिकेट टीम से खेलने वाली अर्चना बतौर खिलाड़ी, कोच, चयनकर्ता यूपीसीए में योगदान दे चुकी हैं। उप्र क्रिकेट ने अब उन्हें उप्र जूनियर महिला क्रिकेट का डायरेक्टर बनाया है। वे इससे पहले उप्र, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड और रेलवे टीम की मुख्य कोच रह चुकी हैं। रामादेवी निवासी अर्चना देवी उप्र की ओर से खेलते हुए प्रमुख महिला खिलाड़ियों में शुमार रहीं। अर्चना ने क्रिकेट के बाद उन्होंने अपनी अगली पारी 2002 में कोच व चयनकर्ता के रूप में शुरू की। अर्चना मिश्रा इंडिया चयन समिति के साथ उप्र की अंडर-23, अंडर-19, सीनियर टीम की मुख्य कोच भी रह चुकी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...