आरा, जनवरी 11 -- आरा, निज प्रतिनिधि। सीनियर डिवीजन का मैच महाराजा कॉलेज के परिसर में जूनियर ब्वॉयज क्रिकेट क्लब बनाम बिहिया क्रिकेट क्लब (ब्लू) के बीच खेला गया। इस मैच को 88 रन से जूनियर ब्वॉयज क्रिकेट क्लब ने जीता। जूनियर ब्वॉयज क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर बैटिंग चुना। निर्धारित 30 ओवरों में सभी विकेट खोकर 220 रन बनाए। परमजीत सिंह ने सर्वाधिक 57 रन बनाए, जबकि ऋषभ पांडे ने 45 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहिया क्रिकेट (ब्लू) की टीम महज 132 रनों पर सिमट गई सर्वाधिक 56 रन अमर कुमार ने बनाए। इस तरह जूनियर ब्वॉयज क्रिकेट क्लब ने यह मैच 88 रन से जीत लिया। प्लेयर ऑफ द मैच रहे परमजीत सिंह रहे। मैच के दौरान भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विभु जैन, प्रियांशु श्रीवास्तव, कुमार प्रतीक, सुनीत सिन्हा, अवध कृष्ण शर्मा, विवेक कुमार, मुरार...