अलीगढ़, अगस्त 27 -- अलीगढ़ । 29वीं प्रदेशीय सब जूनियर बास्केटबाल प्रतियोगिता के लिए मंगलवार को दो दिवसीय ट्रायल आरंभ किया गया। प्रशिक्षण शिविर हेतु 20 बालकों का चयन किया। बुधवार को दूसरे दिन का चयन ट्रायल किया जाएगा। खिलाड़ी गुड शिपर्ड स्कूल में शाम 4.30 बजे उपस्थित होकर चयन प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं। 28 अगस्त से 6 सितंबर तक प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा। उसके उपरांत 12 बालकों का जिला टीम के लिए चयन होगा। इस प्रक्रिया में प्रशिक्षक उमेश कुमार ,नरेश कुमार ,प्रबंधक गौरव गौड, अराफात ने सहयोग किया। यह जानकारी सुनील दत्ता सचिव जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...