पीलीभीत, सितम्बर 14 -- पीलीभीत। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी के निर्देश पर जिलास्तिरीय जूनियर बालिका फुटबाल का चयन ट्रायल्स 15 सितंबर को सुबह नौ बजे से गांधी स्टेडियम में होगा। जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह ने बताया कि जिलास्तरीय जूनियर बालिका फुटबाल ट्रायल्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की जन्मतिथि एक जनवरी 2010 से 31 दिसंबर 2011 के बीच होनी चाहिए। जिलास्तरीय सीनियर पुरुष, महिला टेबल टेनिस का भी चयन ट्रायल्स 15 सितंबर को सुबह नौ से होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...