गोरखपुर, अगस्त 15 -- मेडिकल कॉलेज, हिन्दुस्तान संवाद। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के नेहरू चिकित्सालय मेडिसिन वार्ड नम्बर 11 में एक मरीज के तीमारदार और जूनियर डॉक्टर के बीच मरीज जल्दी दिखाने को लेकर विवाद का मामला सामने आया है। इस दौरान एक-दूसरे के उपर हाथ उठाने तक की भी नौबत आ गई। बताया जा रहा है की मरीज को देखने को लेकर तीमारदार और जूनियर डॉक्टर के बीच मारपीट की स्थिति आ गई थी। सूचना पर सुरक्षा गार्डों की एक टोली मौके पर पहुंच गई। मामले को शान्त कराया। इसी बीच मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी की टीम भी पहुंची। तीमारदार को चौकी पर लेकर आई। साथ ही पूरे मामले की जानकारी ली है। बताया जा रहा है कि मरीज को जल्द देखने की बात पर तीमारदार और जूनियर डॉक्टर आपस में भीड़ गए थे। हालांकि समय रहते मामले को संभाल लिया गया था, जिसकी वजह से मारपीट की नौबत नहीं आई।

हिंदी...