मथुरा, दिसम्बर 28 -- जिला क्रिकेट संघ के जूनियर क्रिकेट लीग के दूसरे मैच में रमनलाल शोरावाला स्कूल ने शानदार प्रदर्शन कर रियल पब्लिक स्कूल को 118 रन से हराकर पहली जीत दर्ज की। हरीश राघव क्रिकेट ग्राउंड पर हुए मुकाबले में रमनलाल शोरावाला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी संभाली। शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ. राजेश सक्सेना ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। पहले बल्लेबाजी कर रमनलाल की टीम ने 20 ओवर में 10 विकेट पर 167 रन बनाए। टीम के अर्जुन तेवतिया ने 50 गेंद में 78 रन बनाए। रियल पब्लिक स्कूल के अंश चौधरी ने तीन, कल्पेश, अमित एवं ध्रुव ने दो-दो विकेट लिए। जबाब में रियल पब्लिक स्कूल 17.3 ओवर में 49 रन पर ऑलआउट हो गई। रमनलाल के अर्जुन तेवतिया ने तीन विकेट लिए। अंपायर अनिल आहूजा व अर्चित समाधिया एवं स्कोरर राजीव गौतम रहे। आयोजन सचिव रोहित सिंह ने बत...