सिमडेगा, जनवरी 23 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। शहर के जुनियर जूनियर कैम्ब्रिज स्कूल में शुक्रवार को आस्था के साथ सरस्वती पूजा मनाया गया। कार्यक्रम में आचार्य डॉ. पद्मराज स्वामी जी महाराज, गुरु मां साध्वी वसुंधरा 'सत्य साईं सेवा समिति के गणपति जी एवं पूरी टीम, विद्यालय के शिक्षकगण, अभिभावक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना विद्यालय की शिक्षिका लक्ष्मी पाठक जी के नेतृत्व में हुआ। आचार्य डॉ. पद्मराज स्वामी जी महाराज ने ज्ञान, विवेक और चरित्र निर्माण पर अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित न रहकर संस्कारों से जुड़ी होनी चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को माता-पिता और गुरु के प्रति कृतज्ञता भाव अपनाने का संदेश दिया। साध्वी वसुंधरा गुरु माँ ने अपने प्रेरक स...