मेरठ, जनवरी 25 -- मेरठ के चिराग शर्मा जूनियर केटेगरी 10 मीटर एयर पिस्टल में देश के नंबर एक निशानेबाज बन गए हैं। दिल्ली में 18 जनवरी से 23 जनवरी तक आयोजित किए ट्रायल्स में एवरेज स्कोर के आधार पर उन्हें यह रैंकिंग जारी की। मेरठ शूटिंग रेंज में अभ्यास करने वाले चिराग शर्मा के कोच अभिनव चौहान ने बताया कि ट्रायल्स के दौरान चिराग शर्मा ने पहले राउंड में 600 में से 581 और दूसरे राउंड में 600 में से 580 का स्कोर किया। चिराग शर्मा का एवरेज 580.75 का रहा। चिराग शर्मा इससे पहले दिल्ली में आयोजित होने वाले एशियाई चैंपियनशिप में भी क्वालीफाई कर चुके हैं। प्रतियोगिता 1 फरवरी से 8 फरवरी तक डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग में आयोजित होगी। चिराग शर्मा मेरठ के कलीना गांव के रहने वाले हैं। यहीं से ही देश के नंबर एक निशानेबाज सौरभ चौधरी भी आते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान ...