मैनपुरी, जनवरी 14 -- उत्तर प्रदेश संस्कृति उत्सव के अंतर्गत हमारी संस्कृति-हमारी पहचान थीम पर एसबीआरएल एकेडमी में जिला स्तरीय संस्कृति उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एकल गायन, समूह गायन, एकल नृत्य, समूह नृत्य एवं वादन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को डीएम अंजनी कुमार सिंह ने प्रतीक चिह्न व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। डीएम ने कहा कि सांस्कृतिक उत्सव में विभिन्न विधाओं में मोहक प्रस्तुतियां देने वाले युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। संसाधनों के अभाव में कई प्रतिभाशाली युवा आगे नहीं आ पाते, ऐसे में यह आयोजन उनके लिए उपयोगी सिद्ध हो रहा है। जिला स्तर पर चयनित कलाकार अब मंडल स्तर व प्रदेश स्तर पर प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। सीडीओ नेहा बंधु ने कहा कि हमारी संस्कृति-हमारी पहचान के तहत प्रत्येक ब्लॉक व तहसील स्तर पर कार्यक्रम...