देहरादून, जून 16 -- सहायक अभियंता वरिष्ठता सूची में पहुंचाया नुकसान देहरादून, मुख्य संवाददाता। पॉवर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन ने यूपीसीएल मैनेजमेंट पर जूनियर इंजीनियरों के उत्पीड़न का आरोप लगाया। सोमवार को भी यूपीसीएल गेट पर क्रमिक अनशन जारी रखा। मैनेजमेंट पर सहायक अभियंता वरिष्ठता सूची में जेई संवर्ग को नुकसान पहुंचाने पर विरोध जताया। सोमवार को क्रमिक अनशन पर संतोष डबराल, गौरव नाथ, अंकित शर्मा, गजेंद्र सिंह नेगी बैठे। कहा कि हाईकोर्ट ने रोटा कोटा के आधार पर वरिष्ठता सूची जारी करने के आदेश दिए। यूपीसीएल मैनेजमेंट ने इसके उलट वर्ष 2010 में नियुक्त सहायक अभियंताओं को चयन वर्ष 2008-09 की ही ज्येष्ठता दे दी। जेई संवर्ग को अपनी बात रखने का भी अधिकार नहीं दिया गया। सरकार, शासन तक को गुमराह किया गया। चयन वर्ष 2007-08 और 2008-09 की जारी की गई ज्ये...