सहारनपुर, जनवरी 23 -- थाना क्षेत्र के गांव सधारण सिर में जूते-चप्पल देखने के दौरान हुए विवाद में एक ई-रिक्शा चालक पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव सधारणसीर निवासी महजान पुत्र अशरफ ने पुलिस को बताया कि वह ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। बुधवार को सुबह करीब 11 बजे उसके मोहल्ले में एक फेरी वाला जूते-चप्पल बेचने आया था। उसी समय उसके बच्चे जूते-चप्पल देख रहे थे। तभी मोहल्ले में रहने वाले मुन्ना पुत्र मेहरबान की मां भी वहां पहुंच गई और बच्चों से कहासुनी हो गई। महजान ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन आरोप है कि इसी दौरान गांव निवासी मुन्ना पुत्र मेहरबान वहां आ गया और गुस्से में आकर पीड़ित के सिर पर ईंट से हमल...