रामपुर, जुलाई 14 -- रविवार दोपहर नगर में छितौनी रोड पर स्थित एक जूते की दुकान में उस समय हड़कंप मच गया जब दिनदहाड़े चोर दुकान से नकदी और कीमती चप्पल चोरी कर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला कोठी निवासी सालिम अली पुत्र शफीक अहमद की छितौनी रोड पर जूते-चप्पलों की दुकान है। रविवार दोपहर सालिम कुछ देर के लिए दुकान से खाना खाने के लिए गया था। कुछ ही देर बाद जब वह वापस लौटा, तो देखा कि दुकान में रखी नकदी और दो जोड़ी अड्डा कंपनी की चप्पलें गायब थीं। घटना की जानकारी होते ही सालिम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की, जिसमें दो संदिग्ध युवक बाइक से दुकान के पास आए और कुछ देर बाद निकलते हुए नजर आए। पीड़ित ने मामले में थाना में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...