गुमला, अगस्त 28 -- गुमला। शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र के थाना रोड स्थित मधुबाला गली का है। जहां एक जूते की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने करीब 45 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए।दुकान मालिक सिसई रोड निवासी सऊद जफर उर्फ आरिफ ने सदर थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। उसने बताया कि 26 अगस्त की रात करीब 8.55 बजे रोज़ की तरह दुकान बंद कर घर लौटे थे, लेकिन अगले दिन बुधवार अगस्त की सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि शटर का एक ताला गायब है और दुकान खुला हुआ था।घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। दुकान मालिक ने पुलिस से तत्काल कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...