आगरा, अगस्त 24 -- एकलव्य स्टेडियम में खेल मासोत्सव के तहत रविवार को कुश्ती और जूडो की जिलास्तरीय जूनियर प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिताओं के पहले दिन खिलाड़ियों ने पदक जीतने के लिए कड़ी मेहनत की। दोनों प्रतियोगिताओं में विभिन्न भारवर्गों के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि जूडो प्रतियोगिता में विभिन्न भारवर्गों में जलज, लक्की यादव, आजाद कुमार, फैजान, तरुण दिवाकर, जतिन पाल, हिमांशु, हरेश कुमार, युवराज, राज कुंतल ने स्वर्ण पदक, आयुष, पंकज, अंकित, सोमा पिप्पल, हर्षित शर्मा, जगदीश शर्मा, मो. फजल, गौतम कुमार, शिवम चौधरी, शिवा ने रजत पदक जीते। इसके साथ ही कुश्ती प्रतियोगिता में विभिन्न भारवर्गों में नैतिक, विलियम जट्टा, जतिन, शिवा दुबे, सिद्धार्थ, रुद्र चाहर, हुसैन खान,...