अमरोहा, जून 7 -- विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर की भारतीय स्टेट बैंक शाखा ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के लिए जूट के थैले वितरित किए। लोगों से पर्यावरण संरक्षण की अपील की। बताया कि पहल का उद्देश्य प्लास्टिक के उपयोग को कम कर इको फ्रेंडली विकल्पों को बढ़ावा देना है। शाखा प्रबंधक विनीत कुमार ने जोर दिया कि कैसे छोटे-छोटे बदलाव भी पर्यावरण पर बड़ा सकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ गंगेश्वरी के ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह, समाजसेवी नवाब सैफी, हरिओम गुप्ता, राजकुमार, जितेंद्र पाल, अंकित जोशी, उत्तम मिश्रा, अधिशासी अधिकारी विजयपाल सिंह आदि मौजूद रहे। सभी ने बैंक के प्रयास की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...