जमशेदपुर, जून 6 -- टाटा स्टील यूटिलिटि एंड सर्विसेस श्रमिक यूनियन (पुराना नाम जुस्को श्रमिक यूनियन) चुनाव से ठीक चार दिन पहले रघुनाथ पांडेय गुट को बड़ी सफलता मिली है। निर्विरोध निर्वाचित हुए तीनों कमेटी मेंबरों ने गुरुवार को यूनियन ऑफिस पहुंचकर रघुनाथ पांडेय के प्रति आस्था व विश्वास जताते हुए उनकी टीम को समर्थन देने का ऐलान किया। रघुनाथ पांडेय एंड टीम ने तीनों कमेटी मेंबरों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि चुनाव क्षेत्र संख्या-3 (वाटर मैनेजमेंट, सिवेज) से सूरज सिंह, चुनाव क्षेत्र संख्या-7 (पार्क एंड गार्डेन) से सुनील चौबे तथा चुनाव क्षेत्र संख्या-8 (फ्लीट मैनेजमेंट) से जीतेंद्र कुमार के खिलाफ एक भी नामांकन पत्र जमा नहीं होने के कारण तीनों का निर्विरोध निर्वाचित होना तय है। तीनों कमेटी मेंबरों का सत्ता पक्ष को समर्थन बड़ी उपल...