जमशेदपुर, मई 27 -- टाटा स्टील यूटिलिटी एंड सर्विसेज श्रमिक यूनियन (पहले जुस्को श्रमिक यूनियन) के पहले चुनाव में रघुनाथ पांडेय पदाधिकारी का चुनाव लड़ सकेंगे। सोमवार को यूनियन की वार्षिक आमसभा में रघुनाथ पांडेय का सह सदस्य के रूप में को-ऑप्शन कर लिया गया। वे चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार होंगे। टाटा स्टील यूआईएसएल परिसर स्थित ग्रीन लॉन में सोमवार को वार्षिक आमसभा हुई। चुनाव पदाधिकारी सीएस झा, सहायक चुनाव पदाधिकारी अश्विनी मथान तथा सरोज पांडेय की देखरेख में सुबह 11 बजे एजीएम शुरु हुई। हालांकि कर्मचारियों का एजीएम स्थल पर आना 10 बजे से ही शुरू हो गया था। एजीएम को लेकर कर्मचारियों में काफी उत्साह देखा गया। एजेंडा के मुताबिक, चुनाव पदाधिकारी ने दिवगंत सदस्यों के लिए शोक प्रस्ताव पेश किया। दिवगंत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद रघुनाथ पां...